साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के उपायुक्त ने आज सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती व पुलिस अभीक्षक कुमार गौरव संयुक्त रूप से चुनाव आय़ोग का निर्देश के आलोक में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान तमाम अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया साथ ही मतदान स्थलों में उपलब्ध मूल-भूत सुविधाओं का जायाजा लिया. साथ ही अधिनस्थकर्म चारियों को व्यवस्थाओं में सुधार करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने दिया दिशा निर्देश
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने साहिबगंज के बूथ नंबर 74.75 नगर पालिका स्कूल,बूथ नंबर 73 जिला परिषद,एवं अति संवेदनशील बूथ नं बर 67.68 पब्लिक हाई स्कूल,बूथ नंबर 41 स रस्वती पुस्तकालय महादेवगंज, बूथ नंबर 65 कमला देवी कन्या मध्य विद्यालय एवं बूथ नंबर 48.50.52 मध्य विद्यालय मिर्जाचौकी का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला में संवेदनशील क्षेत्र के मतदान बूथ, शौचालय, पानी, बिजली, चार्जिंग पॉइंट, पंखा, शौचालय में नल की व्यवस्था एवं पूर्व में बूथ पर घटी घटनाओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगानाथ स्वर्णकार व प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज, रामबालक कुमार एवं संबंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित थे.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर