दुमका(DUMKA): भारत में प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं. इसमें से अधिकांश घटनाओं में चालक की लापरवाही सामने आती है. ऐसे में लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को दुमका के चौक-चौराहे पर “Rose At Road” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत मोटरयान निरीक्षक और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा ट्रैफिक नियम नहीं मानने वाले लोगों को गुलाब फूल देखकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. उन्हें सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति के बारे में बताया गया.
इस कार्यक्रम का मकसद था कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. मौके पर सड़क सुरक्षा कोषांग से दीपक कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष, मुस्ताक अली, रमण कुमार वर्मा, प्रदिप्तो मुखॅजी, नीलकंठ झा, अमरेंद्र सुमन, एन सी सी कैप्टन दिलीप कुमार झा, स्काउट और गाइड के विजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका