धनबाद(DHANBAD): आँखे भरोसा नहीं कर रही थीं कि शहर में गांव भी बस सकता है. अगर यह देखना है तो आप भी धनबाद के न्यू टाउन हाल गौ ग्राम कुंभ में पहुँचिये. देखिए कैसे न्यू टाउन हॉल प्रांगण को ग्रामीण स्वरूप दिया गया है. गौ माता का वास्तविक घर किसान का घर ही होता है. इस संदेश के साथ धनबाद में शनिवार को एकल अभियान का गौ ग्राम कुंभ" 2023 शुरू हुआ. इसकी सबसे अधिक विशेषता यह रही कि देश-विदेश से लगभग 1000 प्रतिनिधि धनबाद पहुंचे है. न्यू टाउन हाल में ग्रामीण परिवेश की झांकी सबको अपने ओर आकर्षित कर रही है.
विदेशी आगंतुक भी दिख रहे थे गदगद
सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है . एकल श्रीहरि गौ ग्राम योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण अग्रवाल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केदारनाथ मित्तल स्वागत द्वार पर खड़े होकर देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन कर रहे है. यहां पहुंचे प्रतिनिधि भी उत्साहित है. आज सुबह उद्घाटन के बाद एकल अभियान के प्रतिनिधि धनबाद के सुदूर वनवासी गांव के वन यात्रा पर निकले. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक जी ने भी वन यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
संध्या एकल ग्राम उत्थान प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ
संध्या एकल ग्राम उत्थान प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. इस प्रदर्शनी में यह दिखाया गया है कि कैसे गांव में ही एकल अभियान वहां के युवाओं एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम कर रहा है. रविवार को धनबाद के गोल्फ मैदान में लगभग 10000 किसानों का जुटान होगा. श्री हरि गौ ग्राम योजना देसी नस्ल की गायों को बचाने और किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का अभियान है. इस अभियान को राष्ट्रीय स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है. समारोह स्थल को ग्रामीण स्वरूप देने का प्रयास किया गया है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट