जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जिले में हिंसा भले ही शांत हुए लंबा अरसा बीत गया. लेकिन राजनीति बायनबाजी अब भी शांत नहीं हुई है.हिंसा को लेकर शुरू से अब तक भाजपा सरकार पर हमलावर है.इसी कड़ी में बिहार के भाजपा विधायक अमरेंद्र सिंह जमशेदपुर पहुंच कर जेल भेजे गए आरोपियों से मुलाकात किया.इस मुलाकात के बाद अमरेन्द्र सिंह हेमंत सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि इस मामले को ज्यादा खींचने की जरूरत नहीं है, यह बेहद संवेदनशील मामला है. जो मामला बातचीत से खत्म हो जाना चाहिए था. उसे सरकार ने तूल दे दिया और उसमें धारा 307 समेत अन्य गंभीर धाराएं लगाकर जो लोग वंहा मौजूद नही थे उन लोगों को जेल भेजा गया है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है, उसके नेताओं पर साजिश करने का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि शुक्रवार को पूर्व मंत्री अमरेंद्र सिंह घाघीडीह जेल गए थे और वहां भाजपा नेता अभय सिंह समेत अन्य हिंदूवादी नेताओं से मुलाकात भी किये थे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और हिंदूवादी नेताओं के ऊपर केस बनाए गए हैं. उन्हें फंसाया गया है, प्रशासन की क्या मंशा है. यह प्रशासन को ही मालूम होगा, उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना अपना त्यौहार मनाने में व्यस्त थे. रामनवमी में भी प्रशासन ने ऐसा कुछ कर दिया कि झंडा नहीं निकल रहा था. प्रशासन को सोच समझकर काम करना चाहिए ताकि जिला में इस तरह की घटना की पुनर्वाविर्ती ना हो.