जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर प्रांगण में राम मंदिर का तृतीय वर्षगांठ मनाई जाएगी. जो फरवरी माह के 21 तारीख से आरंभ होने जा रहा है. जहां भगवान राम की झांकी के साथ-साथ 22 फरवरी से श्री राम कथा का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा. जिसको लेकर सूर्य मंदिर कमेटी रविवार से ही कमरकस रखी है. सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र के साथ-साथ सहयोग राशि भी लिया जा रहा है. इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जो कि सूर्य मंदिर धाम के मुख्य संरक्षक भी हैं, वह भी अपने क्षेत्र के लोगों को निमंत्रण पत्र देते हुए नजर आए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया रामकथा में आने का आग्रह
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सभी को इस रामकथा में आने का न्योता दिया और लोगों से आग्रह किया कि इस रामकथा में अवश्य पधारें सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि राम मंदिर बनने में सभी लोगों का सहयोग मिला था. उसी को देखते हुए राम मंदिर के तीसरे वर्षगांठ पर सभी का सहयोग और उनको इस रामकथा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जमशेदपुर पूर्वी के साथ-साथ पूरे जमशेदपुर वासियों ने इस राम मंदिर बनने में किसी न किसी रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी. जिसको देखते हुए मंदिर के तीसरे वर्षगांठ पर सभी को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर