रामगढ़(RAMGARH): रेलवे के कैरेज विभाग में पेयजल आपूर्ति की किल्लत है. ज्ञात हो कि इस विभाग में एक आरओ और एक वाटर कूलर है जो लम्बे समय से ख़राब पड़ा हुआ है. कर्मचारी अपनी प्यास बुझाने के लिए नल में आ रहे गंदे पानी का इस्तेमाल करने पर मजबूर है. यहाँ जो नल में पानी आता है वो गन्दा रहता है. इस बात को लेकर सारे रेल कर्मचारी काफी आक्रोशित है. वहीं सोमवार को शुद्ध पेयजल की समस्या को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा 2 के सचिव अजित मंडल ने कैरेज विभाग जाकर रेल कर्मियों को हो रहे पेयजल की समस्या से अवगत हुए. तत्पश्चात उन्होंने इस बात की सूचना रेल अधिकारी एईएन बरकाकाना और वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज) धनबाद को फोन के माध्यम से जानकारी दी. लेकिन वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ने पेयजल समस्या के निराकरण किए जाने का कोई ठोस आश्वासन सचिव को नहीं दिया. इस बात से नाराज सचिव अजित कुमार ने बतलाया कि कैरेज विभाग में कर्मचारियों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए मंडल रेल प्रबंधक से संपर्क कर समस्या से अवगत कराएंगे.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़