देवघर (DEOGHAR) : बाबानगरी देवघर सहित संताल परगना के छात्र-छात्राओं को देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी की तैयारी के लिए अब राजधानी दिल्ली नही जाना पड़ेगा. उन छात्रों के लिए देवघर में एक कोचिंग संस्थान की शुरुआत हुई है. देवघर के दो लोगों के अथक प्रयास से DIA(DEOGHAR IAS ACADEMY) की शुरुआत हुई है. जिसमे देश के जाने माने शिक्षक यहां के बच्चों को यूपीएससी की तैयारी कराएंगे.
UPSC सहित PSC की भी होगी तैयारी
देवघर के रहने वाले प्रख्यात शिक्षाविद नीरज नचिकेता और dia के संस्थापक कुमार आनंद की सोच है कि संताल परगना के वैसे छात्र छात्राओं को एक प्लेटफार्म देना जो अन्य नामी गिरामी संस्थानों में आर्थिक सहायता के बिना पढ़ने के लिए नही जा सकते.संस्थान की ओर से वैसे भी छात्रों के लिए व्यवस्था रहेगी जो मेघावी है.ज्ञात हो कि यह संस्था देवघर में पहली बार दिल्ली के जानेमाने कोचिंग संस्थानों के तर्ज पर सिविल सेवा परिक्षाओं की तैयारी कराने हेतु छात्र-छात्राओं को एक मंच प्रदान करेगा. यह पूरे संथाल परगना में अपने आप में पहला ऐसा शैक्षणिक संस्थान होगा जिसमे हाइब्रिड मोड में कक्षायें देश के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ मार्गदर्शकों की टीम द्वारा दी जायेगी. संस्थान में स्टेट ऑफ दी आर्ट टीचिंग संरचना के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग एवम राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने की समुचित व्यस्था की गई है.
देश के नामी गिरामी शिक्षक लेंगे क्लास
शिक्षाविद नीरज नचिकेता ने सिविल सेवा छेत्र में भारत के सर्वोत्तम शिक्षकों को देवघर लाने का वादा किया है.इन्होंने बताया कि संस्थान में आगामी माह के प्रत्येक शनिवार को स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ, बच्चों को मेरिट के आधार पर कक्षाओं हेतु चयनित किया जाएगा.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा