टीएनपी डेस्क: धनबाद से गुजरे जीटी रोड और उसके अगल बगल ट्रकों की टंकी से तेल चुराने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है. इसी गैंग ने 29 सितंबर को राजस्थान के ट्रक चालक सत्य नारायण प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गिरिडीह पुलिस ने धनबाद के तोपचांची से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मधुपुर से भी एक गिरफ्तारी की जाने की बात कही जा रही है. इनकी गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि जीटी रोड पर रात के अंधेरे में ट्रकों के टंकी से डीजल चुराने वाला गिरोह लंबे समय से काम कर रहा है. 29 सितंबर को इसी गैंग ने राजस्थान के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है.
पूरी घटना
गिरिडीह के डीएसपी मुख्यालय संजय राणा के अनुसार ट्रक में खराबी आने के बाद रात करीब एक बजे ट्रक चालक और खलासी निमियाघाट थाना के तुरी टोला के पास ट्रक खड़ा कर केबिन में सो गए थे. कुछ देर बाद कुछ आवाज आई तो खलासी ने झांक कर देखा . दो-तीन लोग डीजल टंकी तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. ट्रक के अंदर से आवाज देने के बाद एक व्यक्ति केबिन के पास आकर रिवाल्वर दिखाया और चुप रहने को कहा. इसके बाद चालक ने ट्रक में रखे रॉड लेकर दूसरी ओर से उतर गया. चालक को उतरता देख अपराधियो ने गोली चला दी. गोली चालक के जांघ में लगी और वह गिर पड़ा. इस दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. ड्राइवर को इलाज के लिए धनबाद लाया गया लेकिन वह दम तोड़ दिया.
तोपचांची से ईं सभी की गिरफ़्तारी
तोपचांची से जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें शाहिद अख्तर ,रफीक अंसारी, असलम हुसैन, झंडू महतो, जोगेंद्र महतो, शाहरुख अंसारी और मधुपुर का सद्दाम अंसारी शामिल है. पुलिस ने इस गिरोह के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक चार पहिया वाहन और सात मोबाइल बरामद किया है. जीटी रोड पर वाहनों में चिप लगाकर लूटने की बात हो या लोहा, कोयला तस्करी करने की बात हो, पशु तस्करी करने की बात हो, जीटी रोड ऐसे तस्करों और चोर ,लुटेरे के लिए चारागाह बन गया है.ऐसे में पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल उठना स्वाभाविक है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो