गुमला (GUMLA) : पुलिस इन दिनों जवानों को ट्रेनिंग दे रही है. ये ट्रैनिंग किसी आपातकालीन परिस्थितियों से लड़ने के लिए है. जिसका उदाहरण देते हुए पुलिस की ओर से बैंक में होने वाली लूटपाट के दौरान की जाने वाली कारवाई का डेमो दिया गया. पुलिस विभाग के पदाधिकारी और कई जवान इस डेमो में शामिल हुए.
डेमो का उद्येश्य
इस डेमो कार्यक्रम के दौरान मौजूद मेजर प्रणव कुमार ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस तरह की ट्रेनिंग देकर जवानों को हर विपरीत परिस्तिथि से लड़ने के लिए तैयार करना है. साथ ही बिना गोली चलाए अगर अपराधियों को पकड़ा जाय तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. मेजर प्रणव कुमार ने कहा कि इस तरह का नियमित रूप से डेमो किया जायेगा.
ट्रेनिंग से मिलेगा लाभ
इस डेमो में बैंक के कर्मियों ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हें कई तरह का ट्रेनिंग मिली जिसका लाभ उन्हें विपरीत परिस्तिथियों में मिलेगा. उनका कहना है कि कभी भी माहौल विपरीत हो सकता है इस ट्रैनिंग से उन्हें मुकाबला करने का हिम्मत मिलेगा.
रिपोर्ट: सुशील कुमार, गुमला