पलामू (PALAMU) : ए. के. सिंह कॉलेज, जपला में मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर निर्वाचित हुए. आज यानि मंगलवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर के निर्देशानुसार शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव संपन्न कराया गया. इसमें मतदान सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. रेखा कुमारी सिंह , पीठासीन पदाधिकारी रवि कुमार और सहायक के रूप में लेखापाल ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहे. आज के शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में प्राचार्य श्री सूर्यमणि सिंह सहित कुल 30 शिक्षकों ने अपना मतदान किया. चुनाव परिणाम आने पर डॉ. आनंद कुमार को कुल 18 मत और नजदीकी प्रतिद्वंदी प्रोफेसर शशिभूषण जी को 12 मत मिले.
दिया गया प्रमाण पत्र
विजय की घोषणा के बाद प्राचार्य सूर्यमणि सिंह और मतदान निर्वाचन पदाधिकारी स.प्रो. रेखा कुमारी सिंह ने डॉ.आनंद कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया. प्रमाण पत्र मिलने के बाद नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. आनंद कुमार के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य श्री सूर्यमणि सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार सिंह और राजनीति विज्ञान के प्रो. सुनील कुमार सिंह ने सम्मान स्वरूप माल्यार्पण किए और मिठाइयां खिलाई. इसके उपरांत सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच मिठाइयां बांटी गई और हर्ष का इजहार किया गया. उक्त अवसर पर प्राचार्य सूर्यमणि सिंह ने डॉ.आनंद कुमार को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज के विकास में अपनी महती भूमिका अदा करने के लिए तालमेल मिलाकर साथ देने की बात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
मौके पर मौजूद शिक्षक
इस अवसर पर बधाई देने वालों में डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रो. शशिभूषण सिंह डॉ. आलोक रंजन कुमार पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. जयशंकर प्रसाद सिंह, एसीएस प्रो. डॉ. शिवकुमार विश्वकर्मा नामांकन प्रभारी प्रो. सुधीर कुमार सिंह, प्रो. डॉ. इन्दिरा सिन्हा, प्रो. सुदीप कुमार, प्रो. मुकेश कुमार, प्रो.अयूब,प्रो.हरेन्द्र नारायण सिंह, प्रो. डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह, प्रो. प्रशांत कुमार, प्रो.चन्दन कुमार सिंह, प्रो. अभिषेक कुमार, प्रो. अशोक देव, प्रो. डॉ. सुप्रिया जैन, प्रो. राहुल कुमार सिंह, प्रो.रेखा कुमारी सिंह, प्रो.सुनील कुमार सिंह, प्रो.रवि कुमार प्रमुख थे।
इस सम्मान समारोह में प्रधान लिपिक मीना गुप्ता, वृन्दा कुमारी, अर्चना कुमारी, अखिलेश कुमार सिंह, अनिक राज पाल, प्रमोद कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अशोक कुमार सिंह, छत्रसाल सिंह, अखिलेश्वर सिंह, प्रहलाद पाल, बिन्दा कुमार, वशिष्ठ गिरि आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : एसके चंदैल, हुसैनाबाद
4+