पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2009 से 2019 के बीच कितना विकास हुआ, और 2019 के बाद हुसैनाबाद हरिहरगंज में कितना विकास हो रहा है. जनता को आकलन करने की जरूरत है. विधायक कमलेश कुमार सिंह जो कहते हैं, उसे पूरा करने में लग जाते हैं. यही वजह है कि हुसैनाबाद की जनता उन्हे विकास पुरुष के नाम से जानती है. उक्त बातें एनसीपी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने हुसैनाबाद में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि विधायक ने नववर्ष में हुसैनाबाद हरिहरगंज में तीन सड़को की स्वीकृति के बाद और पांच सड़कों की स्वीकृति दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में कभी कभार दर्शन देने वाले जनप्रतिनिधि ने क्या किया, जनता को उनसे भी हिसाब लेने की जरूरत है.
विधायक कमलेश कुमार सिंह के अथक प्रयास से मिली पांच महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति
उन्होंने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह की विकासशील सोच और अथक प्रयासों का नतीजा है कि हुसैनाबाद विधानसभा की इस वर्ष के शुरुआत में तीन सड़कों के बाद पांच महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिली है. जिन सड़कों की स्वीकृति मिली है उसमे हरिहरगंज प्रखंड के तेतरिया भाया बनस्पति, तेंदुआ कला से हल्का रोड होते हुए जगदीशपुर तक, हैदरनगर प्रखंड के जीन ताड़ मोड़ से रमजिता पांती होते हुए सिघना तक, हैदरनगर- जपला मुख्य पथ निमियादोहर से सरगड़ा, बिलासपुर, नौडीहा, पतरिया, बभंडी होते हुए हैदरनगर हाई स्कूल तक, हुसैनाबाद प्रखंड के उपरी कला मोड़ से ऊपरी खुर्द होते हुए कोसी, चनकार गोपाल, अलीनगर तक सड़क निर्माण शामिल है. सूर्या सिंह ने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह जनता ने जो ताकत दी है. उसका इस्तेमाल वह जनता की सुविधाओं को बढ़ाने में लगा रहे हैं. 2005 से 2009 और 2019 से अबतक जो काम क्षेत्र में हुए हैं उसका आकलन करने से स्पष्ट हो जायेगा कि 2009 से 2019 तक विधायक रहे लोगों ने क्या किया है. उन्होंने कहा कि यह देखने की चीज है, आकलन करने की चीज है. जनता समझदार है. वह सब जानती है.