गिरीडीह (GIRIDIH): मंगलवार की शाम हल्की बूंद बन्दी व तेज गर्जना के साथ-साथ वज्रपात होने से डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली गांव में एक महिला की मौत एवं एक महिला घायल हो गई. जब कि दोनों महिलाओं के साथ चल रही एक मवेशी की भी जान चली गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों महिलाएं अपने खेत से बकरी चरा कर घर लौट रही थी इसी बीच वज्रपात की घटना हुई.
जिसमें गौरी देवी(50) पति डूमर चंद्र महतो उर्फ जेठू महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरी महिला मोनिका देवी पति चांदी महतो गम्भीर रूप से घायल हो गई. घटना से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और तत्काल घायल महिला को डुमरी के वरदान अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची एवम घटना की जानकारी लेते हुए पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में ली है. इधर इस घटना को लेकर मधगोपाली पंचायत के मुखिया जागेश्वर महतो , डुमरी के जिला परिषद सदस्या सुनिता देवी ,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो ,डुमरी के पूर्व प्रमुख यशोदा देवी,समाजसेवी देविलाल महतो,भाजपा नेता सुरेंद्र साहू ,सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने मृतिका के घर पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार