गिरीडीह (GIRIDIH) : गिरीडीह के डुमरी प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मंझलाडीह गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने करोड़ों की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया है.
10 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा सड़क
प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनने वाला सड़क जरीडीह से होते हुए बडकी बेरगी तक बनेगी. जिसकी लंबाई लगभग 12.5 किलोमीटर है. जिसकी लागत लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है. वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू करने में आनाकानी करती है. जिसके कारण यहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
विपक्ष में है डर का माहौल
पत्रकारों के द्वारा चुनाव के पहले विपक्षी नेताओं के एक होने पर उन्होंने कहा, कि विपक्ष में डर का माहौल है. जिसके कारण सारे लोग एकजुट हो रहे हैं. लेकिन इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी. वहीं प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लगातार विदेशों में भारत की प्रशंसा हो रही है. साथ ही यहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी लोग प्रशंसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत विश्व गुरु बन कर विश्व में उभरेगा. वही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आजसू और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थें.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार