देवघर(DEOGHAR): देवघर में आयोजित होने वाला वृहद पुस्तक मेला का आयोजन 12 से 23 जनवरी तक बीएड कॉलेज मैदान में किया जाएगा. इस देवघर पुस्तक मेला के सफल आयोजन को लेकर आयोजक मंडली द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मेला के प्रभारी और संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमंडलीय अध्यक्ष आलोक कुमार मल्लिक ने बताया कि इस मेला में 35 से अधिक प्रकाशक द्वारा अपना अपना स्टॉल लगाया जाएगा. जिसमें मुख्यतः राजकमल प्रकाशन, किताब घर ,नया किताब प्रकाशन,साहित्य अकादमी,मैक ग्रिल एजुकेशन के अलावा सरकारी संस्थानों की बात करें तो एनबीटी,साहित्य अकादमी इत्यादि पब्लिकेशन द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जाएंगे. जहां उचित कीमत पर किताब प्रेमियों को किताब दिया जाएगा.
पूरी जानकारी देते हुए मेला प्रभारी आलोक कुमार मल्लिक ने बताया कि 12 दिवसीय इस मेला में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर देशभक्ति से लेकर कवि सम्मेलन और विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. आयोजित मेला के दौरान कई ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. स्थानीय सभ्यता और संस्कृति को लेकर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्कूली बच्चों के लिए वाद-विवाद, साहित्य, कवि सम्मेलन सहित कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कई सम्मान से भी देश विदेश के प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
जिसमें गुजरात विद्यापीठ के पूर्व डीन डॉ उषा उपाध्याय को भाषा सेतु सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं साहित्य सेवी सम्मान के लिए लखनऊ के प्रधान आयकर आयुक्त आभा कला को इससे सम्मानित किया जाएगा. वहीं त्रिभुवन यूनिवर्सिटी काठमांडू नेपाल के प्रोफेसर संगीता वर्मा को प्रवासी हिंदी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. आयोजन की सफलता को लेकर आयोजक मंडली द्वारा अपने सभी पदाधिकारी को कार्य का आवंटन कर दिया गया है. इस मौके पर पुस्तक मेला के संचालन कर्ता सहित युधिष्ठिर राय,रामनंदन सिंह ,निर्मल सिंह पवन टमकोरिया इत्यादि लोग शामिल हुए. उम्मीद की जा रही है कि 12 दिवसीय इस पुस्तक मेला में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और अपनी अपनी मनपसंद की पुस्तकों का खरीद करेंगे.उम्मीद है इस डिजिटल युग में इस पुस्तक मेला का आयोजन लोगों को आकर्षित करेगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा,देवघर