जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने अपने तरफ से किये जा रहे भूख हड़ताल को मंगलवार को समाप्त कर दिया. धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन के बाद इन्होंने अनशन को समाप्त किया. गौरतलब है कि इनके द्वारा डीजल में वैट लगाए जाने, वाहनों में बेतहाशा टैक्स, कोरोना काल में खड़े वाहनों पर लगाए गए टैक्स एवं स्थानीय वाहनों को 75 फीसदी कार्य दिये जाने की मांग को लेकर इनके द्वारा साकची बिरसा पार्क के सामने आंदोलन किया जा रहा था. मंगलवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी आदोलनकारियों से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने आंदोलनकारियों की मांगे सुनी और मांग पत्र को प्राप्त करते हुए इसे उच्च अधिकारियों के पास पहुंचाने का भरोसा दिलाया. यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने कहा कि 15 दिनों का समय उन्होंने जिला प्रशासन को दिया है. अगर इस बीच उनके मांगों पर पहल नहीं होती है तो फिर से उग्र आंदोलन इनके द्वारा किया जायेगा.
लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने कहा, मांगे नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन, जानिए पूरी खबर

Published at:27 Dec 2022 02:34 PM (IST)