दुमका (DUMKA) : नव वर्ष 2023 के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए मंदिर आने वाली तीर्थ यात्रियों को असुविधा न हो इसको लेकर बाबा बासुकीनाथ स्थित प्रशासनिक सभागार में पंडा धर्मरक्षणि के अध्यक्ष मनोज पंडा की अध्यक्षता में पंडा पुरोहितों के साथ स्थानीय प्रशासन की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई.
श्रद्धालुओं को मिलेगी शीघ्र दर्शन टोकन की भी व्यवस्था
इस बैठक में आगामी नव वर्ष 2023 में बाबा बासुकीनाथ धाम में पहुंचने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए तैयारियों की चर्चा की गई. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंडा धर्मरक्षणि के महामंत्री संजय झा ने कहा कि नव वर्ष में जो भीड़ होती है. उसे कैसे नियंत्रित किया जाए इस को लेकर चर्चा की गई. वहीं उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि लगभग श्रावणी मेले के तर्ज पर ही व्यवस्था की जाएगी. श्रद्धालुओं को कतार वध तरीके से नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करवाया जाएगा. साथ ही शीघ्र दर्शन टोकन की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं स्थानीय ग्रामीणों को डायरेक्ट प्रवेश करवाया जाएगा. साथ ही मेडिकल टीम की व्यवस्था और पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था की जाएगी.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
4+