चाईबासा (CHAIBASA) : केंद्र की मोदी की सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण और सार्वजनिक संस्थाओं को चुनिंदा अपने मित्रों के हाथों खासकर अंबानी अदानी जैसों को सौंपने के कारण एसबीआई और एलआईसी जैसी संस्थाएं जो कि हमेशा से फायदे का उपक्रम रहा है, उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है. आम जनता की छोटी-छोटी जमा की हुई राशि जो कि पेट काटकर भविष्य के लिए बचाई गई राशि थी अब खतरे में दिख रहा है और डूबने की आशंका जताई जा रही है. लोगों की नौकरियां भी खतरे में है, केंद्र की इन्हीं नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प.सिंहभूम जिला कांग्रेस के प्रभारी विजय खान की अगुवाई में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास की अध्यक्षता में एलआईसी बिल्डिंग चाईबासा और भारतीय स्टेट बैंक के जिला मुख्यालय में मार्च निकालकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया गया.
सरकारी धरोहर को निजी हाथों में सौंप रही मोदी सरकार
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के दिशा निर्देश पर सोमवार को कांग्रेस भवन से जुलूस निकालकर पदयात्रा और नारेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारतीय जीवन बीमा और भारतीय स्टेट बैंक तक मार्च किया गया. इस अवसर पर जिला प्रभारी विजय खान ने कहा कि सरकारी सार्वजनिक उपक्रम जो कि कांग्रेस सरकार के द्वारा देश की धरोहर है उसे निजी क्षेत्रों में अपने मित्रों को मोदी सरकार सौंप दे रही है. जिससे जनता को आर्थिक नुकसान सहित संविधान द्वारा दी हुई आरक्षण के अंतर्गत मिलने वाले नौकरियों से भी हाथ धोना पड़ रहा है.
मौजूद रहे लोग
कार्यक्रम में मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, नितिमा बारी, प्रीतम बांकिरा, लक्ष्मण हासदा, दीनबंधु बोयपाई, त्रिशानु राय, जितेन्द्रनाथ ओझा, आनंद सिंकु, राज कुमार रजक, अनिता सुम्बरुई, धनश्याम गागराई, अंकुश बनर्जी , विश्वनाथ तामसोय , लियोनार्ड बोदरा , हरि गोप , शकीला बानो , रंजीत यादव , जया सिंकु , सुरेश सावैयां , जंग बहादुर , कैरा बिरुआ , रजिया खातून , दिकु सावैयां , विजय सिंह सामड , जादोराय मुंडरी , मोहन सिंह हेम्ब्रम , सकारी डोंगो , मुकेश कुमार , अमन महतो , राहुल लाल दास , मनोज भंसाली , सिकुर गोप , विकास बर्मन , मो.साजिद , विजय सिंह तुबिद , रवि कच्छप , गुरुचरण सोनकर , सिंगराय गोप , सन्नी रॉबर्ट अन्थोनी , राजेश दास , काजल गोराई , प्रताप सिंह सावैयां , सुशील कुमार दास आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा