धनबाद(DHANBAD): जेबीसीसीआई सदस्य के पी गुप्ता का बीएमएस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धनबाद स्टेशन पर स्वागत किया. बता दें कि गुप्ता जेबीसीसीआई की बैठक में भाग लेने कोलकाता गए थे और गुरुवार को धनबाद लौटे. कोयला कर्मियों के 19% वेतन वृद्धि को उन्होंने सम्मानजनक समझौता बताया. उन्होंने कहा कि कोयला श्रमिकों के लिए यह उपलब्धि है. बीएमएस ने कोल इंडिया प्रबंधन पर दबाव बनाया और 19% एमजीबी पर सहमति बनी. कोल इंडिया प्रबंधन 14% से ज्यादा देने को तैयार नहीं था. कोयला कर्मियों को 19% एमजीबी से अब तक हुए वेतन समझौते से ज्यादा आर्थिक लाभ होगा. लगभग न्यूनतम 7000 और अधिकतम 25000 तक वेतन वृद्धि हो सकती है.
प्रबंधन और यूनियन में चल रही थी तनातनी
उनका स्वागत करने वालों में धनबाद कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे. आपको बता दें कि कोयला वेतन समझौते के लिए पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही थी. प्रबंधन 10.5% से आगे बढ़ने को तैयार नहीं था जबकि यूनियन ने 28% से कम पर तैयार नहीं हो रही थी. कई दौर की वार्ता हुई, उसके बाद कोलकाता में हुए समझौते में 19% पर मुहर लगी. हालांकि, इसके बाद भी बैठकें होगी और भत्ता आदि पर फैसला करने के बाद कोयला वेतन समझौता को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. अब अगला कोयला वेतन समझौता 5 साल बाद होगा. ऐसे में संभावना है कि कोयला कर्मियों की संख्या आधी से भी कम रह जाएगी, क्योंकि अधिकांश कोयलाकर्मी रिटायर हो जाएंगे और अभी नई बहाली हो नहीं रही है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद