जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर शहर को औद्योगिक नगरी और मिनी मुंबई के साथ-साथ मजदूरों के शहर के रूप में जाना जाता है. आज इसी जमशेदपुर जैसे छोटे शहर से हर क्षेत्र में युवा अपना शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं कदमा के रहनेवाले एक छोटे से घर से निकलकर राहुल सिंह मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपना हुनर का जलवा दिखा रहे है. और जमशेदपुर का नाम देश और विदेश में रोशन कर रहे हैं.
पढ़ें क्या कहते है राहुल सिंह के पिता
आपको बता दें कि राहुल सिंह की इस उपलब्धि को देखकर उनके माता-पिता खुश है. उनके माता-पिता का कहना है कि जब राहुल सिंह बच्चे थे तो चाहते थे कि पढ़ लिखकर कुछ अच्छा करें, लेकिन बचपन से ही राहुल सिंह का शौक था कि वह एक्टिंग के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करे, और आज उसे टीवी पर देख दिल खुश हो जाता है.
राहुल सिंह कई टीवी सिरियल के साथ अब फिल्म में दिखते है
वहीं राहुल सिंह कई टीवी सिरियल के साथ अब फिल्म में दिखते है, जिसे देखकर पूरे परिवार को गर्व होता है. आज इस छोटे से शहर से मुंबई जैसे फिल्मी दुनिया में अपना परचम लहराया है, जिसे देख परिजनों के साथ साथ शहर वासियों में भी खुशी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा