गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह में शुक्रवार को इंडी गठबंधन ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ देशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. गिरिडीह में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में अलग-अलग दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जबकि सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू के साथ जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, भाकपा माले के राजेश सिन्हा, आम आदमी पार्टी के कृष्णा मुरारी शर्मा, जेडीयू के तिरभुवन दयाल के साथ अलग अलग दलों से अशोक विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह, गिरेंदर यादव, प्रमिला मेहरा, गीता हाजरा समेत कई नेता और कार्यकर्ता इस दौरान शामिल हुए.
देश में नहीं बचा लोकतंत्र
जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा की संसद भवन में हुए घटनाक्रम पर जवाब मांगने पर 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इसे तो जाहिर होता है अब देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं. पीएम और गृह मंत्री से सदन में जवाब मांगना भी उचित नहीं रह गया है. ऐसे में लोकतंत्र बचेगा कैसे. इधर कांग्रेस के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा की मोदी सरकार अब तानाशाह बन चुकी है. और देश में अब विपक्ष को सदन में देखना तक मोदी सरकार नहीं चाहती.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+