जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के डोभो स्थित काजू मैदान में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा के पांच दिवसीय शिव महापुराण की कथा का समापन आज हुआ, इस कार्यक्रम में महापातालेश्वर महादेव की कथा सुनी, इस कार्यक्रम की आयोजक संस्था श्री त्रिकाल दर्शी सेवा समिति जमशेदपुर झारखंड की आयोजक रंजीता वर्मा ने अपने पूरे टीम के साथ सरायकेला और जमशेदपुर के जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन सौंपा.
रंजीता वर्मा ने प्रशासन साथ पूरे झारखंडवासियों को धन्यवाद किया
वहीं रंजीता वर्मा ने मीडियाकर्मियों, जमशेदपुर और सरायकेला के लोगों के साथ-साथ पूरे झारखंडवासियों को धन्यवाद किया.रंजीता वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम ने झारखंड में एक इतिहास रचा है, वहीं डोभो के ग्रामीणों का भी बहुत सहयोग मिला, देश के अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं का भी दिल से धन्यवाद, उन्होंने कहा कि जब वे प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का कराने का सोचा था, तो उन्हें मालूम नहीं था कि इतने भक्त यहां आयेंगे.
भोलेनाथ की कृपा से ही शिव महापुराण की यह कथा का आयोजन सही ढंग से संपन्न हो गया
रंजीता वर्मा ने कहा कि भगवान भोले नाथ की कृपा से ही की यह कथा का आयोजन सही ढंग से संपन्न हो गया, आयोजक रंजीता वर्मा ने अपनी पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बहुत आभार प्रकट किया है, टीम वर्क के वजह से आज शिव महापुराण की कथा सही ढंग से सम्पन्न हुआ.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा