जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है, जिसको लेकर सोनारी के दोमुहानी नदी घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन होने जा रहा है, दो नदी के संगम स्थल पर सूबे के मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से आयोजन किया जा रहा है. स्वर्ण रेखा नदी घाट पर गंगा आरती का निरीक्षण करने मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे.
आगामी 8 तारीख को महाआरती का आयोजन किया गया है
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पार्यावरण और जल प्रदूषण को लेकर लोगों को जागरूक करने और मां गंगा की पूजा अर्चना के लिए आगामी 8 तारीख को महाआरती का आयोजन किया गया है.जिसको लेकर आज मंत्री बन्ना गुप्ता दोमुहानी संगम पर पहुंचे और नदी घाट का जायजा लिया. जहां मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आस्था, धर्म और स्वक्षता के साथ पर्यावरण को ठीक रखने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जहां उम्मीद जताते हुए बोले हजारों लोगो की उस्थिति रहेगे और मां गंगा की आरती का आनंद उठाएंगे.
भारी संख्या में शामिल होने की शहरवासियों से अपील की गई है
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मां गंगा के तर्ज पर सोनारी के दोमुहानी नदी घाट पर शाम 5 बजे से गंगा आरती का आयोजन हो रहा है, भारी संख्या में शहर वासियों से अपील किया कि दोमुहानी नदी घाट पहुंच कर इस आरती का आनंद ले और भक्ति मय माहौल में गंगा आरती का आनंद उठाए.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा