जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के इलेक्ट्रिक पैनल में भीषण आग लगी है. वहीं आग लगने की सूचना से पूरे इलाके में अफरातफरी मची. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आगलगी कि जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह मौके में पहुंचे. विकास सिंह ने कहा कि आग लगे हुए लगभग दो घंटे हो गए लेकिन किसी अधिकारी ने अभी तक मामले की सुद तक नहीं लिया है.
बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने लगेंगे मानगो वासी
विकास सिंह ने कहा उपायुक्त सीधे मामले पर संज्ञान ले अन्यथा कुछ घंटे में शुरू हो जाएगा अनिश्चितकालीन मानगों में भीषण जल समस्या उत्पन्न हो जाएगी. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने लगेंगे, विकास सिंह ने कहा रखरखाव के अभाव में करोड़ों रुपया का बना हुआ प्रोजेक्ट जर्जर हो गया है. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया अगर कोई कर्मचारी पैनल रूम में रहता तो उसकी जलने से मौत हो जाती. बिना नाम बताने के शर्त पर कर्मचारियों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि कई दिनों से वे सभी लोग विभाग के अधिकारियों को पैनल बोर्ड खराब होने की जानकारी दे रहे थे. लेकिन कोई अधिकारी अथवा संवेदक मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा था. आज एक बड़ी घटना घट गई जिससे जान तो नहीं गई लेकिन पानी की समस्या मानगों में विकराल रूप ले सकती है, अगर जल्द उसका मरम्मती का काम नही होता है, तो मानगो वासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना होगा.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा