जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में होली के दिन नशा नहीं करने और हुड़दंग करने से बचने का संदेश देते हुए अनूठे तरीके से माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने अपने चिर-परिचित अंदाज महिला ड्रेस कोड में (दुपट्टा लेकर और माधुरी का मुखोटा लगाकर) सुंदरनगर स्थित चेशायर होम के विशेष बच्चों (दिव्यागों) के साथ रंगों की होली मनायी. मौके पर उनके साथ खुशियां बांटी, होली के गीतों पर विशेष बच्चों संग पप्पू ने जमकर डांस भी किया. माधुरी दीक्षित की तस्वीर पर रंग गुलाल लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. मौके पर चेशायर होम की हेड सिस्टर डेजी ने होली की बधाई देते हुए, कहा कि होली के रंग खूब बिखरें, लेकिन भाई चारा के साथ, जोर जबरदस्ती रंग किसी को भी नहीं लगायें.
होली खेलने का रहता है इंतज़ार
उन्होंने कहा कि चेशायर होम के विशेष बच्चों को भी रंग खेलने के लिए इस दिन का इंतजार रहता है. पप्पू सरदार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे को बढ़ाने का पर्व है, इसलिए इस होली पर रंगों की खुशी में अपने परिवार समेत सबको शामिल करें. पुरानी कटुता को भूल कर गले मिले और फिर से दोस्त बने. होली के दिन नशा, हुड़दंग, केमिकल युक्त रंग, कीचड़, पेंट्स, मोबिल और हानिकारक क्रिम आदि का उपयोग करने से भी बचें. सड़कों में आने जाने वालों किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं लगाएं. इससे लड़ाई-झगड़ा होता है. लड़ाई होने से शांति भंग होता है. पप्पू सरदार द्वारा यहां के बच्चों के बीच सुबह का सूखा नाश्ता और दोपहर का भोजन (लजीज व्यंजन) भी वितरण किया गया. मौके पर चेशायर होम के सभी सिस्टर और कर्मचारी मौजूद थे.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर