जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम स्थित राम मंदिर का तीसरा वर्षगांठ बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राम कथा का भी आयोजन किया गया. बता दें कि सूर्य धाम की स्थापना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की थी. यही वजह है कि राम मंदिर के तीसरा वर्षगांठ के मौके पर हो रहे कार्रक्रमों में पूर्व सीएम बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. राम कथा के दूसरे और अंतिम दिन पूर्व सीएम कथा के दौरान होली के भजनों में नाचते झूमते नज़र आए. उन्होंने "होली खेले रघुवीरा अवध में" गाने पर अन्य भक्तों के साथ आनंद लिया.
धर्म परायण देश है भारत - पूर्व सीएम
मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत एक धर्म परायण देश है. यही कारण है कि राम कथा हमें प्राचीन काल से आंदोलित और प्रल्ल्वित करते रहे हैं. श्रीराम मंदिर स्थापना के तृतीय वर्षगांठ पर व्यास पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी के कथा को जीवन पर्यंत नहीं भूल सकते हैं.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर