जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में अवैध व्यापार औऱ नशे की रोकथाम के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा अग्रसर होकर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला के एसएसपी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता जिले के एसएसपी से तत्काल जमशेदपुर को नशा से मुक्त करने और अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग कर रहे है. वहीं कार्यालय के समक्ष सभी ने नशा मुक्ति शहर बनाने की मांग को लेकर अपनी आवाज उठाई.
इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि पार्टी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर यह धरना प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय खुद हर थाना क्षेत्र में घूम कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. उसके बाद पार्टी को निर्देश दिया कि जिला के एस एस पी तक इन समस्याओं को पहुंचाया जाय, जिसके बाद आज यह धरना दिया जा रहा है, ताकि जिले के एसएसपी को तमाम समस्याओं से अवगत कराया जाए.
वहीं पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि जमशेदपुर शहर के लगभग हर थाना क्षेत्र में अवैध लोहा टाल, नशा जैसी समस्या आम बात हो गई है. जिसके रोक थाम के लिए जिला के एसएसपी को अवगत करवाया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि जिला के एसएसपी इन समस्याओं से लोगों को निजात दिलवाएंगे. अगर इसके बावजूद भी अवैध कारोबार और नशा पर रोक नहीं लगेगा तो पार्टी आगे उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा