बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के पेटरवार में इन दिनों किसान सब्जियों के ज्यादा उपज और लगातार गिरते बाजार मूल्य से परेशान हो गए हैं. किसानों का कहना है कि कोरोना काल के बाद से दूसरे प्रदेशों में कार्य करने वाले लोग वापस अपने घर आकर खेती-बाड़ी पर उतर गए हैं. लोग अब खेती ही कर रहे हैं, जिसके कारण पैदावार ज्यादा हो रहा है. आलम यह है कि फुलगोभी 2 रुपये किलो, पत्तागोभी 1 रुपये किलो बिक्री हो रहा है. कई किसानों की सब्जियां बिक्री भी नहीं हो पाती है और उन सब्जियों को वहीं छोड़ कर जाना पड़ता है.
जानवर भी नहीं खाते सस्ती सब्जी
सब्जी सस्ता होने पर जानवर भी ऐसे सब्जियों को खाने से परहेज कर रहे हैं. यथार्थ जानवरों को भी आदमी की तरह खाना पसंद हो गया हैं. सब्जियों के अब खरीदार भी नहीं मिल रहे हैं. बाहर के मंडी भी बंद हो गए हैं. बाहर से आने वाले व्यापारी आना बंद कर दिए हैं. जबकि पेटरवार सब्जी का सबसे बड़ा मंडी है. यहां से सब्जियां बोकारो, बेरमो, चंद्रपुरा, कथारा, जैनामोड़, गोमिया, तेनुघाट, साड़म सहित ओर भी कई क्षेत्र में जाता है. प्रवासी मजदूर भी वापस लौटकर खेती में लग गए जिससे उत्पादन बढ़ गया. सब्जियों की बिक्री नहीं होने से किसान परेशान हैं. वहीं कुछ किसानों ने बताया कि इस बार गाजर और बीट की खेती भी बहुत अच्छी हुई है, लेकिन इसे रखने की व्यवस्था नहीं है. यदि कोल्ड स्टोर होता तो हम लोग इसे रख कर आमदनी बढाते लेकिन ऐसा नहीं है.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया/ बोकारो