हजारीबाग (HAZARIBAGH): झारखंड के कई हिस्सों से आपको हाथियों के उत्पात का समाचार मिलता ही रहता है. इस बार भी एक ऐसा ही समाचार आया है. झुंड से बिछड़ कर एक हाथी उत्पात मचा रहा है. जिस कारण गांव के लोग परेशान हैं. वन विभाग को सूचना दी गई है.
क्या कर रहा है झुंड से बिछड़ा हुआ हाथी
हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर गांव में यह हाथी उत्पात मचा रहा है.झुंड से बिछड़ गया है.इसे गुस्सा आ रहा है.जहां-तहां भाग रहा है. गांव के लोग इसे भगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसके करीब जाने से डर भी रहे हैं. इधर-उधर भागते हुए वह फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है.
गांव के लोगों को जब पता चला कि झुंड से एक हाथी बिछड़ गया है और वह इधर-उधर भटक रहा है तो बड़ी संख्या में गांव वाले ढोल नगाड़े और पटाखों के साथ पहुंच गए गांव से बाहर भगाने के प्रयास शुरू हो गया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है. वन विभाग के कर्मियों ने गांव वालों को कहा है कि वे हाथी को परेशान ना करें.