देवघर (DEOGHAR) : देवघर में आगामी 23 और 24 जनवरी को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित है. इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश देवघर पहुंचे. स्थानीय परिसदन में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस दो दिन के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी हित में कई निर्णय लिए जाएंगे और इसके बाद से पार्टी द्वारा आगामी चुनाव की तैयारी के लिए जुट जाएगी. जिस प्रकार से झारखंड में हेमंत सरकार द्वारा सिर्फ आम लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही हैं. उसका पर्दाफाश किया जाएगा. दीपक प्रकाश ने वर्तमान सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को ब्रेक
उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. सिर्फ और सिर्फ यह सरकार अपनी जेबे कैसे भरे इस पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच जाकर हेमंत सरकार के नाकामियों को उजागर करने की काम करेगी. राज्य में कानून व्यवस्था नहीं रहने के कारण आए दिन हत्याएं, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे मामले सामने आते रहते हैं. खनिज संपदा की लूट से इस सरकार में शामिल नेता अपनी जेब भर रही है. ना कि उससे राज्य का विकास कर रही है. दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को ब्रेक लगा दी है. जिससे राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तमाम विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इस मौके पर स्थानीय विधायक सह पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण दास,प्रदेश स्तर के कई नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर