गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले में अवैध लॉटरी खरीद बिक्री का मामला कई दिनों से प्रकाश में आ रहा था. इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. इसी कड़ी में आज गिरिडीह के बगोदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो मुख्य रूप से जिले में अवैध रूप से लॉटरी की बिक्री किया करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दी है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी देते हुए बगोदर थाना की पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर बस स्टैंड में एक आरोपी अवैध लॉटरी की टिकर बेच जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की और धीरज कुमार साव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके बाद से पुलिस ने कई लॉटरी के टिकट समेत एक कार भी बरामद किया है. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी की जा सकती है.
बता दें कि लॉटरी के धंधे में शामिल कई लोग नकली लॉटरी बनाकर लोगों को करोड़ों का लालच देकर लोगों को ठगने का काम करते है, और करोड़ों का कमाई करते है. हालांकि देखना होगा की झारखंड में अवैध लॉटरी का कारोबार कब तक चलता है और पुलिस कब तक इसे रोकने में कामयोह होती है.