हजारीबाग(HAZARIBAG): हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने आज प्रेस वार्ता का आयोजन करके अपने द्वारा किए गए साल भर के कामों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर किए गए कार्यों को भी लोगों के समक्ष रखा. मीडिया से बात करते हुए मनीष जायसवाल ने बताया कि उनका प्रयास यही रहता है कि उनके कार्यालय में अगर कोई अपनी समस्या लेकर आए तो वह उसकी समस्या के समाधान के लिए वो अपना पूरा प्रयास करें तथा उसकी समस्या को समाप्त करें.
2023 की प्राथमिकताओं के बारे में उन्होंने बताते हुए बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता उनकी 2023 में अपने क्षेत्र की विकास होगी तथा उनके विधानसभा में बहुत सारे सड़क हैं. तालाब हैं जिनका बनना और गहरीकरण होना जरूरी है. वह इस पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह चाहते हैं कि 2022 से अच्छा उनका 2023 और 2023 से भी अच्छा 2024 हो. इस दौरान उनके कायकर्ता भी वहा मौजूद रहे...
रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग