हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग में सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. इसके तहत विभिन्न तरह के कार्य पूरे सप्ताह भर से किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हजारीबाग जिला परिवहन कार्यालय से हजारीबाग झील पर लोगों को ट्रैफिक नियमों को बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी मौजूद रही.
वाहन के कागजातों को दुरुस्त रखने की अपील
बता दें कि मौके पर लोगों से सभी ट्रैफिक रूल्स का पालन करने और अपने वाहन के कागजातों को दुरुस्त रखने की अपील की गई. हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने और ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाने की सलाह भी दी गई. दौड़ के कार्यक्रम का आयोजन पश्चात हजारीबाग जिला परिवहन कार्यालय में किया गया. जहां बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हमें ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की काफी आवश्यकता है. इससे एक्सीडेंट में कमी भी होती है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के पोलूशन के कागजात, इंश्योरेंस के कागजात सभी को लोगों को दुरुस्त रखने चाहिए जिससे कि उन पर आने वाले समय में फाइन न लगे.
रिपोर्ट : राकेश कुमार, हजारीबाग