बोकारो(BOKARO): गोमिया प्रखंड अंतर्गत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का दूसरा दिन भी हड़ताल जारी रहा. फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन झारखंड के आह्वान पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मानदेय लागू करना और एक वर्ष से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किए गए वितरण का कमीशन देने की मांग को लेकर 72 घंटे की हड़ताल मंगलवार से शुरू हुआ.
सभी दुकानें और ई पोस मशीन का संचालन पूर्ण रूप से ठप
गोमिया प्रखंड के अध्यक्ष राजेंद्र रजक ने कहा कि पूरे राज्य में आहूत हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बनाना है. जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानें और ई पोस मशीन का संचालन पूर्ण रूप से ठप है. कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जन वितरण प्रणाली विक्रेता के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है. हमे भी मानदेय दीजिए, आखिर हमारा भी तो पेट है. कहा कि पूर्व में खाद निगम द्वारा लाल और पीला कार्ड धारकों के बीच हर महीना वितरण किए जाने वाले अनाज पर लागू से ₹1 प्रति किलो की दर प्राप्त कर बतौर कमीशन के रूप में मिलता था. परंतु जनवरी 2023 केंद्र सरकार ने मुफ्त वितरण करने का निर्देश दिया है. वहीं जन वितरण विक्रेताओं को अब तक कोई मानदेय और कमीशन नहीं दिया जा रहा है.
मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने पर होंगे विवश
संघ के सचिव राम लखन प्रसाद ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्ड धारियों के बीच हर माह वितरण किए गए अनाज का 1 वर्ष से विभाग द्वारा अब तक कमीशन नहीं दिया गया है. कहा कि कमीशन सहित अन्य बिंदुओं पर गंभीरता पर विचार नहीं किया गया तो संघ इससे भी उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा. मौके पर मुरली रविदास, भीमसेन पासवान,बद्री पासवान, चिडन रविदास, एनुअल अंसारी, राजू रविदास, रंजीत कुमार, प्रकाश गंजू, केदारनाथ राजेंद्र प्रसाद नंदकिशोर सुनीता देवी निर्मला देवी विकास डे, सनी सिंह, राजकुमार, अतुल चंद, जयनारायण, प्रदीप कुमार, विनोद रविदास, टेको चंद्र महतो ,श्याम नारायण राम, शबनम आरा पूनम देवी, तारा देवी, शारदा देवी आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)