गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस ने किराना दुकान में छापेमारी कर शनिवार की देर शाम ब्रांडेड कंपनियों के नकली शराब के बोतलों को जब्त किया. पुलिस की कार्रवाई में किराना दुकानदार और लुप्पी गांव निवासी धनजंय राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी किराना दुकानदार के दुकान से करीब 91 बोतल शराब जब्त किया गया. जो अलग-अलग कंपनियों के बताएं जाते है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
बेंगाबाद पुलिस को पिछले कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि लुप्पी गांव निवासी धनजंय राय किराना दुकान संचालित करता है और अपने किराना दुकान में ही नकली अंग्रेजी शराब बेंचता है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब से भरे कार्टून जब्त किया. जिसमें मैकडेवल के 18 बोतल, तीन पीस नीब, स्टार्लिंग रिर्जव ब्रांड के 10 बोतल तो 37 पीस नीब, ऑफिर्सस च्वाईस के आठ बोतल समेत अन्य ब्रांडेड कंपनियों के बोतल आरोपी किराना दुकानदार के दुकान से बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वैसे पुलिस की इस कार्रवाई में यह भी बात सामने आई कि आरोपी दुकानदार धनजंय का किसी बड़े शराब कारोबारी से साठगांठ था. जिसके संपर्क में रहकर धनजंय अपने दुकान में नकली शराब की डिलीवरी ग्राहकों को किया करता था. पुलिस अब जब्त शराब को जांच के लिए भेजने की प्रकिया में जुटी हुई है.
रिपोर्टः दिनेश , गिरीडीह