गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के एक मिशन स्कूल में मधुमक्खियों के हमले से तीन छात्र सहित शिक्षिका जख्मी हो गए. बच्चों के साथ शिक्षिका मोनिका हेम्ब्रोम और उनके पति फ्रेंक्लिन हेम्ब्रोम को बुरी तरह से काटने से गंभीर हालत हो गई. सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पुलिस वाहन की मदद से घायलों को इलाज के लिए तिसरी अस्पताल लाया गया. गनीमत रही कि घटना में किसी भी बच्चे या शिक्षक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा.
आवाज सुन मदद के लिए भागे लोग
जानकारी के अनुसार तीन स्कूल बच्चे अमन कुमार, सचिन कुमार क्लास छह, आयुष कुमार क्लास आठ के छात्र और शिक्षिका मोनिका हेम्ब्रोम पर अचानक सैकड़ो मधुमक्खी हमला कर दिया. तीनों स्कूल के क्लास से बाहर निकले थे और शिक्षिका मोनिका हेमब्रोम बाथरूम से लौट रही थी. उसी समय मधुमक्खी हमला किया. मधुमक्खी के हमला से जोर जोर से बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर स्कूल के शिक्षक ने बाहर का नजारा देख स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चों के खिड़की दरवाजा बंद कर दिया. शिक्षिका मोनिका को बचाने गए पति फ्रेंकलिन पर भी जोर दार हमला कर काटने लगे. सभी की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के पप्पू प्रजापति,अजय प्रजापति,राजकुमार शर्मा ,बिक्की शर्मा और अन्य दर्जनो लोग हेलमेट पहनकर कम्बल लेकर दौड़े ओर मधुमक्खी काट रहे बच्चे, शिक्षिका मोनिका और उनके पति को ढंक दिया इसके बाद भी मधुमक्खी हमला करने से बाज नहीं आने पर कपड़ा की लुक जलाने पर मधुमक्खी भागा. घटना की सूचना मिलने पर तिसरी बीस सूत्री मो मुनीम अंसारी झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल और तिसरी मुखिया किशोरी साव हॉस्पिटल पहुंचे और इलाजजारत घायलों का हल चल पूछे.
रिपोर्ट : दिनेश, गिरिडीह