गिरिडीह(GIRIDIH): चार साल से बंद पड़े गिरिडीह सीसीएल के कबरीबाद कोयला खदान को लंबे प्रक्रिया के बाद राज्य प्रदूषण बोर्ड ने कंसर्ट टू ऑपरेट यानी सीटीओ निर्गत कर दिया. शनिवार को बोर्ड ने सीटीओ की प्रतिलिपि गिरिडीह परियोजना कार्यालय के साथ डीसी और जिला खनन अधिकारी का नाम भेजा. तो गिरिडीह के बनियाडीह में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. क्योंकि सीटीओ और एनवायरमेंट क्लियरेंस के अभाव में कोयला उत्पादन ठप था. तो हजारों ट्रक मालिक और मजदूर बेरोजगार बैठे थे. लेकिन लंबे इंतजार के बाद सीसीएल के इस कोयला खदान को एनवायरमेंट क्लेरेंस मिला. तो शनिवार को सीटीओ निर्गत कर दिया गया. लिहाजा, शनिवार की शाम गिरिडीह परियोजना कार्यालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का जमकर स्वागत किया गया.
गिरिडीह परियोजना कार्यालय के कई अधिकारी और कर्मी रहे मौजूद
मौके पर सीसीएल के कर्मियों के साथ ट्रक मालिकों और मजदूरों ने जमकर आतिशबाजी किया तो गुलाल भी उड़ाए. और सदर विधायक को साधुवाद देते हुए माला पहनाया. मौके पर जीएम मनोज अग्रवाल और परियोजना अधिकारी समेत गिरिडीह परियोजना कार्यालय के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. इधर, स्वागत से अभिभूत सदर विधायक सोनू ने कहा कि अगले माह मार्च के पहले सप्ताह में कबरीबाद कोयला खदान में शुभ उद्घाटन के कोयला उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. क्योंकि जितनी मशीन आनी थी. वो आ चुके हैं और जो नहीं आए हैं वो अगले एक दो दिन में आ जाने हैं. इसके बाद कोयला खदान चालू हो जाएगा, तो अगले कुछ दिनों में लोकल सेल के भी शुरू होने की उम्मीद सदर विधायक ने जताया और कहा कि उन्हें खूब भी चिंता रहती थी कि कैसे इसे शुरू किया जाए. क्योंकि पिछले तीन सालों से वो इस दिशा में लगे हुए थे तो जीएम मनोज अग्रवाल समेत सीसीएल भी प्रयास में था.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह