रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ उपचुनाव को देखते हुए गोला प्रखंड के साडम माचाटांड मसरीडीह सेरेंगातु गांव में पूर्व विधायक ममता देवी जी के पति बजरंग महतो ने रविवार को डोर टू डोर जनसंपर्क किया. मौके पर बजरंग महतो ने कहा कि रामगढ़ की जनता को 15 सालो तक सोसान किया गया था. भ्रष्टाचार के का भेंट चढ़ गया था लेकिन रामगढ़ की तमाम जनता ने उसे किला को 2019 में ध्वस्त करने का काम किया और शांतिपूर्ण तरीका से जी रहे थे. रामगढ़ की जनता ने पांच साल के लिए चुना था लेकिन षड्यंत्र कार्यों ने 3 साल में ही षड्यंत्र के तहत पूर्व विधायक ममता देवी को जेल भेजने का काम किया गया. जिससे विकास की लकीरों में रुकावट आ गई फिर भी दो साल कोरोना रहा एक साल ठीक कार्य दिखना सुरू हुआ था लेकिन फिर भी विकास दिखाना है. तो उनके दो विधायक गोमिया और सिल्ली में है. उनका लिस्ट लेकर आइए उन से 3 गुना कार्य रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने की है.
- ग्रामीणों से अपील
- पूर्व विधायक ममता देवी जी के पति बजरंग महतो ने ग्रामीणों से अपील की है कि आने वाले उपचुनाव में भारी से भारी मतों देकर महागठबंधन के प्रत्याशी को विजय दिलाने का काम करे. ऐसे में वह कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करेंगे. साथ ही आम से चुनी गई हेमन्त सोरेन के सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे.
- रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़