धनबाद(DHANBAD) | टाटा स्टील के झरिया डिवीजन के जेनरल मैनेजर संजय राजोरिया ने सोमवार को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया.
संजय राजोरिया ने राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाने के महत्व और प्रासंगिकता पर जोर दिया और अग्नि सुरक्षा टीम को उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों को जारी रखने की सलाह दी. डिवीजन के सेफ्टी एवं सिक्योरिटी विभाग ने सरकारी अग्निशमन दल के साथ अग्नि सुरक्षा पर कई जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने, मॉक ड्रिल तथा कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों, स्कूली बच्चों एवं समुदाय के लिए अग्निशामक उपकरणों एवं बचाव तकनीकों के उपयोग पर प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति के लिए आत्मनिर्भर बन सके.
इस वर्ष का थीम है अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्र निर्माण में योगदान दे. इस अवसर पर उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में नरेंद्र कुमार गुप्ता, चीफ (जामाडोबा ग्रुप), बरुण बनर्जी, हेड (सेफ्टी), कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड (एडमिनिस्ट्रेशन), कौशिक गायेन, हेड (प्लानिंग) और सुजीत कुमार झा, सीनियर एरिया मैनेजर (सिक्योरिटी), झरिया डिवीजन, टाटा स्टील शामिल थे. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह हर वर्ष 14-20 अप्रैल को उन 71 बहादुर अग्निशामकों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे पोर्ट नामक प्रसिद्ध विक्टोरियन डॉक पर मालवाहक एसएस फोर्ट स्टिकिन में लगी आग से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो