गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले की डुमरी प्रखंड अंतर्गत कुलगो में लगातार दूसरे दिन 29 हाथियों का झुड़ अपना उत्पात मचा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दो दिनों से 29 हाथियों का झुंड इस क्षेत्र से जाने का नाम नहीं ले रहा है. रात होते ही हाथियों का झुंड गांव की तरफ बढ़ते है और कई एकड़ धान की खेती एवं मकई की खेती को बर्बाद कर रहे हैं. जिस कारण इस क्षेत्र के किसान काफी परेशान है.
हाथियों का झुंड खेत के फसलों को कर रहा बर्बाद
बताया जा रहा है कि गुरुवार की मध्य रात्रि हाथियों के झुंड ने कुलगो के बृहद किसान तपेश्वर महतो के फार्म हाउस को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. किसान तापेश्वर महतो के अनुसार 29 साथियों का झुंड इनके कुलगो स्थित फार्म हाउस में प्रवेश किया एवं फार्म हाउस में लगे सोलर पैनल तथा ग्रीन हाउस को बर्बाद करते हुए. धान, मकई एवं सब्जी की खेती को पूरी तरह रौंद कर खराब कर दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ गांव के ही नारायण महतो वासुदेव साव, निरपत महतो, रंगलाल महतो, मुकेश महतो, छोटेलाल महतो, पच्चु महतो, तुलसी महतो, बुधन महतो की खेती सहित मूंगफली एवं उनके घर में लगे अलग-अलग किस्म की सब्जी की खेती को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है.
स्थानीय लोगों में रोष
इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि जयकांत महतो ने बताया कि लगातार दो दिनों से हमारे पंचायत में हाथियों ने काफी अलग-अलग फसलों की खेती को बर्बाद किया है. जिसके कारण इस पंचायत के किसानों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है.
हाथियों को दूसरे क्षेत्र ले जाने के प्रयास में जुटी वन विभाग
इधर वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार कुलगो से रात को हाथियों को दूसरे क्षेत्र में ले जाया जा रहा था. लेकिन कुछ लोगों द्वारा पटाखा फोड़े जाने के कारण हाथियों का झुंड़ वापस से इसी क्षेत्र में प्रवेश कर गया. वन विभाग के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज रात वापस से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में वापस आएगा. लेकिन विभाग प्रयास कर हाथियों को दूसरे क्षेत्र ले जाने का प्रायस करेगी.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार