गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और अविष्कार डायग्नोसिस और दिल्ली इस्कॉन मंदिर के तत्वाधान में रविवार को शहर में निकला भगवान जगन्नाथ का अत्याधुनिक रथ यात्रा. इस यात्रा में लाखो भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बहन के इस इस इलेक्ट्रिक रथ को आईटीआईटी स्टूडेंट ने मिलकर बनाया.
बता दें कि यह रथ खुद में बेहद खास था, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक हाइड्रोलिक रथ में 1 फीट से 18 फीट का इलेक्ट्रिक गुंबद लगा था. जो जरूरत के अनुशार शहर भ्रमण के क्रम में पेड़ और इलेक्ट्रिक वायर से बचने के लिए खुद आकार बदल सकता था. लिहाजा, आईटीआई छात्रों द्वारा बनाया गया भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तो की भीड़ शामिल हुई. जिसमे ओडिशा के तर्ज पर ही पारंपरिक ढोल लिए भक्तो की टोली भी शामिल हुई. झंडा मैदान से निकले शहर में पहले बार इस बेहद खास रथ को खींचने के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ी. इस दौरान रथ के आगे भक्तो ने झाड़ू लगाकर सफाई किया. इसके बाद शहर में इलेक्ट्रिक रथ यात्रा निकला. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और इस्कॉन मंदिर के सहयोग से निकले रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बहन के विग्रह को आसन में सजाकर निकाला गया. जय जगन्नाथ के जयकारे के साथ निकला रथ यात्रा इस दौरान शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया. तो भक्तो की टोली झूमते हुए चल रही थी. अलग-अलग ढोल ताशो की टीम झूमते हुए साथ चल रहे थे. भ्रमण के क्रम में ही कई स्थानों पर कई भक्तो द्वारा 56 भोग का अर्पण भी भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बहन को अर्पित किया गया. शहर भ्रमण के बाद रथ यात्रा शहर के श्याम मंदिर पहुंच कर समापत हुआ. जहा भगवान जगन्नाथ बगीचा भी सजाया गया था.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार