लोहरदगा(LOHARDAGA): नजर आ रही है. हर ओर नवरात्रि को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.नवरात्रि को लेकर जिले में पूजा समितियों की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब चार दर्जन भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. लोग मां दुर्गा की भक्ति में डूबे हुए हैं. वही शहरी क्षेत्र के जय मां दुर्गा पूजा समिति थाना टोली की ओर से भी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है.थाना परिसर में स्थित जय मां दुर्गा पूजा समिति थाना टोली की ओर अमरनाथ में स्थित राम मंदिर का प्रारूप का पंडाल निर्माण कराया गया है.
लोहरदगा जिले में दुर्गा पूजा की धूम
इस प्रारूप का पंडाल 2016 में भव्य रूप से कोलकाता में भी निर्माण कराया जा चुका है,जिसे इंटरनेट के माध्यम से देखकर स्थानीय कारीगरों की ओर से लोहरदगा में भी भव्य रूप देकर निर्माण कराया गया है. इस पंडाल का निर्माण पूरी तरह से कपड़ा से किया गया है, लेकिन सामने से यह पंडाल संगमरमर पत्थर से बना हुआ प्रतीत हो रही है.जिसे देखने के लिए लोगो की उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं.
अमरनाथ में स्थित राम मंदिर के प्रारूप का कराया गया है निर्माण
थाना परिसर में बीते 38 सालो से पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है और हर बार भव्य पंडाल का निर्माण पूजा समिति की ओर से की जाती हैं. जहां लोगो की काफी भीड़ उमड़ती है.डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने जिलेवासियों को महाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की है.
रिपोर्ट- गौतम लेनिन