दुमका(DUMKA): दुमका में आए दिन सड़क दुर्घटना का मामला सामने आता है जिसमें लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है. अगर लोग वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो मृत्यु दर में कमी आ सकती है. इसी सोच के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर शहर के नगर पालिका चौक पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. परिवहन विभाग के कर्मी द्वारा 2 घंटे तक सड़कों पर खड़े होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को रोक कर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया गया. लोगों को बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें. वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करने की नसीहत दी गई.
टोटो के निबंधन से संबंधित जानकारी दी गई तथा लाइसेंस एप्लीकेशन से संबंधित पंपलेट वितरण किया गया. इस मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के त्रिलोकी नाथ मिश्रा, अभिषेक कुमार, सुमन कुमार और जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के दीपक कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार उपस्थित थे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका