दुमका (DUMKA) : दुमका के दिशोम मांझी थान और जाहेर थान समिति की ओर से दिशोम मांझी थान प्रांगण में 2 दिन का आताड दाराम दिसोम सोहराय पोरोब का शुभारंभ किया गया. 2 दिवसीय आताड दाराम दिसोम सोहराय पोरोब कार्यक्रम की शुरुवात गोड टांडी रे सोहराय आगा पूजा के साथ की गई. जिसके उपरांत सूड़ा जोम (खिचड़ी का प्रसाद) कार्यक्रम किया गया.
डीआईजी कार्यक्रम में हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल शामिल हुए. उन्होंने मांझी थान में पूजा अर्चना की और संथाल परगना के सुख, शांति और समृद्धि के लिए बाखेड़ विनती की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसीएमओ डा. ए एम सोरेन, विद्युत कार्यपालक अभियंता अमिताभ सोरेन, थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिनेश मुर्मू, ईडीएम अमरदीप हांसदा,ओलंपिक संघ के उमाशंकर चोबे शामिल हुए.
बेझा तुञ का होगा आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे दिन कल इंडोर स्टेडियम में एनेच सेरञ हापाराव (संथाली नृत्य प्रतियोगिता) आर बेझा तुञ का आयोजन किया जाएगा. प्रथम दिन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिसोम मांझी थान के अध्यक्ष बालेश्वर हेंब्रम, संरक्षक चंद्रमोहन हांसदा, अजय हेंब्रम, विशाल मरांडी, मुकेश आरडीएक्स टुडू, सीमांत हांसदा, निखिल मुर्मू, बालकिशोर टुडू, प्रेम हांसदा, शिवशंकर सोरेन, सुभाष चन्द्र सोरेन, रामजीत हेंब्रम, राम हांसदा, फिलिप सोरेन, सीताराम सोरेन, स्टेनली हेंब्रम आदि शामिल हुए।
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका