दुमका (DUMKA) : दुमका के समाहरणालय सभागार में रविवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में दुमका जिले से मजदूरों को दूसरे राज्यों में काम करने ले जाने वाले मेट्स के साथ बैठक की गई. बैठक में प्रवासी मजदूरों को एकत्रित और संगठित करने के लिए मजदूर यूनियन बनाने का प्रस्ताव दिया गया. जिसे उपायुक्त ने स्वीकार किया. उपायुक्त ने जिले के प्रवासी श्रमिकों जो प्रवास के दौरान विभिन्न समस्याओं का सामना करते है. उनके कल्याण से संबंधित चर्चा की. इन श्रमिकों को रोजगार के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन सहयोग करेगा. उपयुक्त ने मेट्स से प्रवासी मजदूर जो किसी कारणवश दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, उनके मुआवजा और अन्य विभिन्न प्रकार के मुआवजे जो उनको या उनके परिवार को मिलना चाहिए, वो किन कारणों से नहीं मिल पाता उसपे भी चर्चा की.
उचित निबंधन करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कोई भी मेट किसी भी श्रमिक को काम के उद्देश्य से राज्य के बाहर ले जाते हैं, तो उनका सही ढंग से निबंधन हो ताकि झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के पास उनका डाटा उपलब्ध रहे. ताकि अनहोनी के समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बैठक में सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु आईएफएस, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका