दुमका(DUMKA): दुमका प्रखंड कार्यालय परिसर में सदर अंचल के सभी ग्राम प्रधानों के साथ अंचलाधिकारी जामुन रविदास ने बैठक की. बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों को समय से लगान जमा करने के साथ-साथ कई सरकारी योजनाओं के बारे में प्रेरित किया गया. जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी जामुन रविदास ने कहा कि साल का अंतिम महीना चल रहा है. सभी रैयत समय से लगान जमा कर दें. इसके अतिरिक्त दुमका अंचल में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. सभी लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन से संबंधित दवाई खिलानी है.
सरकारी योजनाओं का लाभ देने पर दिया गया जोर
ग्राम प्रधानों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि कोई भी फाइलेरिया उन्मूलन की दवाई खाने से छूटे नहीं, इस पर नजर रखनी है. सीओ ने कहा कि सीएम सुखाड़ योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभ मिले इस बाबत भी ग्राम प्रधानों को प्रेरित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधान को सभी रैयतों की जानकारी रहती है. इसलिए घर-घर जाकर सभी रैयतों का केवाईसी भरवाने में सहयोग करें, ताकि कोई भी लाभुक सरकार की इस योजना से वंचित ना रह जाए.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका