दुमका(DUMKA): दुमका में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे के भीतर अलग अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
बस की चपेट में आने से दो गंभीर रूप से घायल
जिले के शिकारीपाड़ा थाना के पत्ताबड़ी के समीप जिलेबिया मोड़ पर बस की चपेट में आने से बाइक चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घायल का नाम सूरज कुमार और लक्की कुमार है. सूरज बिहार के पूर्णिया जिला का रहने वाला है जबकि लक्की बांका जिला के अमरपुर थाना के चिरैया लोगाई गांव का. दोनों भागलपुर में रहते है. दो बाइक से चार दोस्त पूजा अर्चना के लिए देवघर निकले थे. देवघर में जलार्पण के बाद बासुकीनाथ में पूजा अर्चना किया. जहां से आज सुबह तारापीठ जा रहे थे. इसी दौरान शिकारीपाड़ा के जिलेबिया मोड़ के समीप एक बाइक बस की चपेट में आ गया, जिससे सूरज और लक्की दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
जामा थाना के कुरुवा गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वहीं जामा थाना के कुरुवा गांव में सियाराम सिंह नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना कल देर रात की है. परिजनों ने बताया कि कल देर रात सियाराम शराब के नशे में घर पहुचा था. इस बात को लेकर पहले मां ने उसे समझाया. फिर पत्नी से भी तकरार हो गयी. शराब के नशे में सियाराम ने पत्नी को कमरे से निकाल कर बाहर कर दिया और कमरा बंद कर फांसी के फंदे पर झूल गया. काफी प्रयास के बाबजूद जब उसने दरबाजा नहीं खोला तो पत्नी गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई. पति को फांसी के फंदे से उतार कर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं पाकुड़ जिला के हिरणपुर के बस्ताडीह के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक और सवार दोनों घायल हो गए. घायलों का नाम मंत्री हेम्ब्रम और गुडित मुर्मू है. दोनों लिट्टीपाड़ा थाना के ताला पहाड़ी गांव के रहने वाले है. दोनों बाइक से फुटबाल मैच देखने पिपरजोडी गया था. लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए.
वहीं पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना के पहाड़ पुर के समीप अज्ञात वाहन ने एक बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए. घायल रुबिलाल मुर्मू, निमुलाल सोरेन और हरिदास मुर्मू को इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल लाया गया. बेहतर इलाज के लिए रुबिलाल मुर्मू को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रुबिलाल अमड़ापाड़ा थाना के अम्बाडीह का रहने वाला था. तीनों बाइक से फतेहपुर फुटबॉल मैच देखने गया था. लौटने के क्रम में दुर्घटना के शिकार हो गए.
वहीं पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना के बाघापाड़ा निवासी बिदेश्वर कर्मकार कल शाम अपने घर के बाहर खड़ा था. अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार हो गया. घायल अवस्था में उसे स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
रिपोर्ट: पंचम झा