लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इन दिनों स्वास्थ्य कार्य बाधित किया गया है. जिसको लेकर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शंकर प्रसाद ने कार्यों फिर से शुरू करने की दिशा में पहल की गई है. लोहरदगा सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य बहिष्कार की वजह से टीकाकरण अभियान में बाधा उत्पन्न हुई. इस संबंध में आंदोलनरत्त अनुबंध कर्मियों ने कहा की स्थायीकरण को लेकर ये आंदोलन कर रहे हैं.
पिछले 16 वर्षो से मिल रहा एक ही वेतन
स्वास्थ्य कर्मियों की माने तो राज्य सरकार से इन्हें काफी उम्मीदें हैं. पिछले 16 वर्षो से इन्हें मात्र 16 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है. ऐसे में इनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है. इन्होंने कहा की जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है ये आंदोलनरत्त रहेंगे.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा