पलामू (PALAMU) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय स्तिथ अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने के लिए अनुरोध किया. जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया.
किनकी क्या रही समस्या
जनता दरबार में चैनपुर प्रखंड के ग्राम भैरा निवासी उदय महतो ने उपायुक्त से शिकायत किया कि15वें वित्त आयोग के माध्यम से मिली पीसीसी पथ निर्माण के भुगतान राशि मे पंचायत सचिव और मुखिया द्वारा रिश्वत मांगा जा रहा है. इसी तरह ग्राम पंचायत राजहारा के कैलाश चौहान ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से बिना कारण बताये आवेदन वापस करने की शिकायत उपायुक्त से की. इसी तरह जनता दरबार में कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय में कार्यरत सभी रात्रि प्रहरी ने उपायुक्त से मानदेय में वृद्धि करने का अनुरोध किया. इसी तरह चैनपुर प्रखंड अवस्थित सेमरटांड के महादेव नगर वार्ड नंबर 33 के लोगों ने अपने मुहल्ले में पथ निर्माण करवाने का अनुरोध किया. इसी तरह हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ककोरिया निवासी अनिल राम ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है परंतु दुर्भाग्यवश मैं भूमिहीन व्यक्ति हूँ, मेरे कब्जे में मात्र जीएम लैंड हैं, जिसमें मुझे आवास निर्माण करने की स्वीकृति दी जाए. इसी तरह हैदर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सडैया के अनिल रजवार और वृजदेव रजवार ने उपायुक्त से अपने खेत मे तालाब निर्माण करवाने की स्वीकृति देने का अनुरोध किया.
निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्या को निष्पादित करने का निर्देश
शुक्रवार के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास और जमीन दाखिल खारिज,जमीन हड़पने आदि से सबंधित आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया.
रिपोर्ट : ज़फर हुसैन, पलामू
4+