जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के एनएच 33 स्थित ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरूवार को जिला कार्यसमिति की बैठक की गई. इस बैठक में भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, महामंत्री रणवीर सिंह, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, समेत पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला अध्यक्ष समेत तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस बैठक में जिले में एक लोकसभा सीट और से विधानसभा सीट पर किस तरह पार्टी को उच्च स्तर पर मजबूत किया जाए. उसको लेकर रणनीति तैयार की गई और संकल्प लिया गया कि आने वाले लोकसभा विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी को मजबूती से जीत दिलाई जाए.
कार्यकर्ताओं को चुनाव का दिया मूल मंत्र
जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने जहां कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर मूल मंत्र दिया तो वहीं राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लेते नजर आए, कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता हमेशा मिशन पर चुनाव के मूड में रहते हैं और जनता की सेवा को लेकर काम करते हैं. वहीं कहा कि भारतीय जनता पार्टी को वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी में है. भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की पार्टी है. हमारे यहां हर 3 महिने पर प्रदेश कार्यसमिति और जिला कार्यसमिति की बैठक होती है. विगत 8 सालों में केंद्र सरकार का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक योजनाएं लाई गई. जिससे लोगों को सीधा फायदा हो रहा है. वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं को कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएं. इसकी जानकारी दें साथ ही साथ राज्य में क्यों झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस आरजेडी की सरकार जो चोर चोर मौसेरे भाई की सरकार बनी. इन 3 वर्ष में ठगबंधन की सरकार से झारखंड की जनता अब अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का जनाधार कमजोर हो रहा है. इसलिए वह झारखंड में जातिवाद कराना चाहती है. खतियानी नीति लागू नहीं हुई तो खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम कर जनता को क्यों ढगा जा रहा है.
24 घंटे चुनावी मोड के लिए तैयार बीजेपी के कार्यकर्ता
वहीं रांची से आए प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 24 घंटे चुनावी मोड में तैयार रहते हैं और जनता की सेवा करते हैं. झारखंड राज्य में राज्य सरकार के 3 साल विफलताओं और अत्याचार लॉयन ऑर्डर समेत अन्य मुद्दों पर पूरी तरह से सेल हो चुकी है. जिससे जनता काफी निराश है और आज चुनाव हो जाए तो भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलेगी. हम सब ने लोकसभा के 14 सीट जीतने का संकल्प लिया है. साथी विधानसभा में राज्य में भाजपा बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
मजबूती की रणनीति तैयार
वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि भले ही 2019 चुनाव में लोकसभा की सीट पर हम ने जीत हासिल की और विधानसभा सीट में 6 सीट हमने हारी है. उसको हम फिर से किस तरह जीत हासिल करें उसको लेकर पार्टी के हर एक कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है और जनता हमारे साथ है. संगठन की दिशा और रूपरेखा तैयार हो रही है. आगामी कार्यक्रम किस प्रकार का होगा किस दिशा में संगठन काम करेगी और केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व जो कार्य दिए गए हैं. उसे जमीनी स्तर पर कैसे पहुंचा पाएंगे. उसको लेकर संकल्प लिया जा रहा है. हर एक पन्ना पर कैसे मजबूत हो और बूथ स्तर पर कैसे मजबूत हो उसको लेकर रणनीति तैयार हो रही है. हम लोगों ने 2019 में भले ही चुनाव आ रहा है मगर मैदान नहीं आ रहा. 2019 में छल झूठ बोलकर उन लोगों ने चुनाव जीता है. जनता पछता रही है और अब जनता ही उसका जवाब देगी.
कार्यकर्ताओं को मिला टास्क
वहीं इस बैठक में पार्टी के हारे कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया गया. साथ ही साथ उन्हें कई टास्क दिए गए. जिससे पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती दिया जा सके लोकसभा और विधानसभा में किस तरह भाजपा एक बार फिर मजबूती से राज्य में अपना मजबूती पेश करेगी उसको लेकर रणनीति तैयार हुई है. हरीश बैठक का असर हमारे सभी कार्यकर्ताओं पर दिखेगा सभी कार्यकर्ताओं में जोश और मजबूती देखने को मिल रही है और आने वाले चुनाव में इसका असर भी दिखेगा. कार्यकर्ताओं ने भी दावा किया है कि आने वाले 2024 चुनाव में पूर्वी सिंहभूम जिले में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की 6 सीट पर हम जीत हासिल करेंगे.
बैठक में लिया गया संकल्प
मिशन 2024 की तैयारी को लेकर अब पूर्वी सिंहभूम मैं भारतीय जनता पार्टी शहर के साथ-साथ गांव क्षेत्र को भी मजबूत करने में जुट गई है. और पार्टी द्वारा जिला कार्यसमिति की बैठक में संकल्प लिया गया है कि किस तरह शहर से लेकर गांव तक हर एक घर तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहुंचना है.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर