देवघर (DEOGHAR) : देवघर स्वास्थ्य विभाग में पिछले कई वर्षों से सेवा देने वाले एनएचएम, एएनएम ,जीएनएम और पारा मेडिकल कर्मी इन दिनों हड़ताल पर हैं. बुधवार को सभी कर्मी मात्र 1 सूत्री मांग के समर्थन में हड़ताल पर बैठे. देवघर के सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष झारखंड एएनएम, एनएचएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ, झारखंड चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सीधा समायोजन या नियमितीकरण करने की मांग को लेकर कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया.
सेवाएं हो रही प्रभावित
धरना दे रहे कर्मियों की माने तो वर्तमान सरकार चुनाव पूर्व जो घोषणा पत्र जारी की थी. सरकार बनते ही उन लोगों के साथ वादाखिलाफी हो गई. जिस प्रकार से आंगनबाड़ी सेविकाओं और पारा शिक्षकों के लिए सरकार तत्पर दिखी, उसी तरह सरकार सकारात्मक पहल करते इन लोगों को भी नियमितीकरण किया जाए. जब तक नियमितीकरण पर सरकार विचार नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रखने की बात की जा रही है. हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर